जब किसी व्यक्ति के सामने अचानक कोई समस्या आ जाए तो आपको ये कुछ बातें याद रखनी चाहिए जिससे उस व्यक्ति की मदद कर सकते है

यदि आप के सामने कोई समस्या है तो उसका समाधान कैसे करेंगे? मानसिक स्वास्थ्य समस्या वाले किसी व्यक्ति की देखभाल - मन कैसे करें किसी भी समस्या का समाधान

1. हड्डी टूट जाए

हल्दी मेथी सोंठ अर्जुन की छाल का काढ़ा पिलाएं।

2. आग से जल जाने पर

10 मिनट तक ठंढे पानी मे डाल कर रखे। 

अमृतधारा+नारियल तेल या अलोवेरा जेल का पेस्ट लगाए 

कच्चे आलू का पेस्ट लगाएं।

3. कटने या खून निकलने पर

फिटकरी रगडे और अलोवेरा हल्दी को मिलाकर पट्टी बांधे।

4. सिर पर चोट

आधा चम्मच सोंठ और एक चौथाई हल्दी का काढ़ा पिए

5. छोटे कीड़े मकोड़े काटने पर

कच्ची हल्दी+नीम्बू रस/सरसो तेल को मिलाकर, गर्म करे और लगाएं या तुलसी नमक मीक्श कर के रगडे।

समस्या है तो समाधान भी है घर की समस्या का समाधान  घर में रखें 8 बातों का ध्यान ये समस्या नहीं, हैं समाधान


कोई टिप्पणी नहीं

if you have any doubts, please let me know

Blogger द्वारा संचालित.