बच्चों की खांसी को जल्दी और प्रभावी ढंग से कम करने के लिए डॉक्टर-अनुमोदित युक्ति.....
घर में छोटा बच्चा हो तो कुछ ना कुछ दिक्कतें लगी ही रहती हैं जिनमें से एक है सूखी खांसी.सूखी खांसी (Dry Cough) से गले में खराश होने लगती है जिस चलते बच्चा खांसते-खांसते परेशान हो जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बच्चे की इस तकलीफ को दूर करने में कमाल का असर दिखा सकते हैं. इन नुस्खों को अपनाना आसान है और इनका असर भी तेजी से होता है.
प्राकृतिक (Natural Remedies) होने के चलते सेहत को किसी तरह का नुकसान पंहुचने की संभावना बहुत कम होती है. बस इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में ही किसी नुस्खे को अपनाएं।
1. पान के पत्तों का रस आधा चम्मच
2. अदरक का रस आधा चम्मच
3. शहद दो चम्मच
सभी को मिला ले। सब को मिलने पर दो टाइम की दवा बन जाएगी।
ये दो मात्रा है। बच्चों को सुबह और शाम दिन में दो बार चटाए। 24 घंटे में बच्चे की खासी में राहत मिल जाएगी।
पहले वैदिक लोग बच्चों में खांसी से राहत पाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करते थे। यह उपाय किसी भी गंभीर खांसी से राहत दिलाता है।
अगर आप बच्चों की खांसी के लिए बहुत सारी दवाइयाँ ले चुके हैं और फिर भी आराम नहीं मिल रहा है तो इस उपाय से 24 घंटे में असर दिखने लगेगा।
Post a Comment