आंखों से वक्त-बेवक्त पानी बहने की समस्या से हैं परेशान तो ये उपाय आएंगे काम, जल्द ही मिलेगी राहत....

                                     नाक और आँख से पानी आना घरेलू उपाय एक आँख से पानी आना आंख में आंसू आना आंखों में पानी आना कैसे बंद करें आंखों में पानी आना और खुजली होना

कई बार आंख से पानी आने लगता है। लोग इस समस्‍या का इलाज नहीं जानते और उन्‍हें लंबे समय तक इसे झेलना पड़ता है। दरअसल आंख में कचरा या गंदगी जाने जाने के कारण आंख से पानी आने की समस्‍या हो सकती है। जो लोग स्‍क्रीन पर लंबे समय तक काम करते हैं, उन्‍हें भी आंख से पानी आने की समस्‍या हो सकती है। आंख में ब्‍लॉकेज, कॉर्न‍िया की बीमारी, आंख कमजोर होने के कारण आंखों से पानी न‍िकलता है।

उपचार :-

 इस समस्‍या से छुटकारा पाने के ल‍िए आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इस लेख में हम आंख से पानी आने की समस्‍या को दूर करने वाले आसान उपाय जानेंगे।

1. ताजा धनिया की कुछ पत्तियां लेकर हाथों से मसल कर 2-2 बूंद आंख में डाले एक बार में पानी आना बंद हो जाएगा जी

2. एक चमच त्रिफला चूर्ण दरदरा आधे गिलास पानी में रोज भिगो दे सुबह छान कर आंखो पर पानी के छींटे दे जिस से आंख से पानी आने की समस्‍या दूर हो जायेगी

3. त्रिफला घृत एक चम्मच गुनगुने दूध में डाल कर सेवन करें आंखो की ज्योति भी बढ़ेगी और आंख से पानी आने की समस्‍या दूर हो जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं

if you have any doubts, please let me know

Blogger द्वारा संचालित.