मस्से ने बिगाड़ दी है आपके चेहरे की खूबसूरती तो बस यह एक चीज दिलाएगी उनसे छुटकारा
बिना किसी दर्द और परेशानी के मस्सों को हटाने में ये घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं।
मस्से ज्यादा कष्टकारी तो नहीं होते, लेकिन चेहरे, गर्दन या गालों पर इन्हें देखने से भ्रम जरूर पैदा होता है। तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो मस्सों को हटाने के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक और असरदार इलाज भी हैं।
1. मस्सों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए रोजाना दो से तीन बार प्याज का पेस्ट मस्सों पर लगाएं।
2. चूने में थोड़ा सा पानी मिलाकर, उसमें थोड़ा सा सज्जीखार घिसकर, लेप बनाकर मस्से पर लगाएं। इसके नियमित प्रयोग से कुछ ही दिनों में मस्से हमेशा के लिए झड़ जायेंगे।
दोनों में से एक का प्रयोग करें....
( वैद्य राहुल गुप्ता )
8849071641
Post a Comment