बहुत तड़पाता है साइटिका का दर्द, इन प्राकृतिक उपायों से मिलेगा आराम....
साइटिका का मुख्य कारण आमतौर पर हर्नियेटेड डिस्क, स्पाइनल स्टेनोसिस, या स्पाइनल इंजरी होती है। इसके अलावा, मांसपेशियों में ऐंठन, गर्भावस्था, या किसी भी कारण से कटिस्नायुशूल तंत्रिका पे दबाव आने से भी ये स्थिति विकसित हो सकती है।
उपचार:-
हरसिंगार के 5 पत्ते सिल बट्टे पर पीस कर एक गिलास पानी में उबालें आधा रह जाने तक छान लें
इसी काढ़े में गेहूं के बराबर चूना डाल मिला कर पिलाए सुबह खाली पेट सेवन के एक घंटा बाद तक कुछ ना लें
चाय के जगह पर सोंठ,जीरा,मेथी, दाल चीनी,हल्दी अर्जुन छाल, चोपचीनी पाकिस्तानी सभी को चूर्ण बना लें
एक चम्मच चूर्ण एक गिलास दूध या पानी में उबालें तथा दो कली लहसुन चौथाई चम्मच घी स्वाद अनुसार गुड आधा रह जाने तक छान लें
मालिशतेल :
300 ग्राम सरसो का तेल में एक चम्मच मेथी चूर्ण, सोंठ, लौंग, दाल चीनी, जयफर, अजवाइन, जीरा, 50 ग्राम लहसुन कली सभी एक एक चम्मच चूर्ण डाल कर जला लें जल कर काली हो जाय छान कर रख लें इसी तेल से गुनगुना मालिश करें
Post a Comment