फैटी लिवर की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा? ये आयुर्वेदिक उपाय से मिलेगा राहत....

फैटी लिवर क्या है, लक्षण, नुकसान एवं इलाज फैटी लीवर के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार फैटी लीवर आहार: क्या खाना चाहिए और क्या नहीं फैटी लीवर: कारण, लक्षण

फैटी लीवर, यानी की फैटी लीवर रोग, एक सामान्य स्वास्थ्य स्थिति है जिसके लीवर में अतिरिक्त चर्बी जमा हो जाती है। ये समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है और कई कारणों से होती है जैसे कि अस्वास्थ्यकर जीवनशैली, शराब का सेवन, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर, या इंसुलिन प्रतिरोध।

फैटी लिवर के लिए -

1. पुनर्नवा 

2. कुटकी 

3. चिरायता 

4. गिलोय 

5. भूमि आंवला 

सभी को बराबर मात्रा में लेकर यवकुट चूर्ण बनाकर कांच की शीशी में रख ले।

काढ़ा बनाने के लिए एक चम्मच औषधि को 400 ml पानी में उबले ,जब उबाल कर  100 ml शेष रह जाए तो छानकर खाली पेट सुबह- शाम पिए।

ये आयुर्वेदिक उपाय फैटी लीवर को कंट्रोल करने और इसका इलाज करने में मदद कर सकते हैं। 

ज्यादा जानकारी के लिए हम से संपर्क करे.....

( वैद्य राहुल गुप्ता )

   8849071641

कोई टिप्पणी नहीं

if you have any doubts, please let me know

Blogger द्वारा संचालित.