फैटी लिवर की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा? ये आयुर्वेदिक उपाय से मिलेगा राहत....
फैटी लिवर के लिए -
1. पुनर्नवा
2. कुटकी
3. चिरायता
4. गिलोय
5. भूमि आंवला
सभी को बराबर मात्रा में लेकर यवकुट चूर्ण बनाकर कांच की शीशी में रख ले।
काढ़ा बनाने के लिए एक चम्मच औषधि को 400 ml पानी में उबले ,जब उबाल कर 100 ml शेष रह जाए तो छानकर खाली पेट सुबह- शाम पिए।
ये आयुर्वेदिक उपाय फैटी लीवर को कंट्रोल करने और इसका इलाज करने में मदद कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए हम से संपर्क करे.....
( वैद्य राहुल गुप्ता )
8849071641
Post a Comment