काले, घने, लंबे और स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनायें हर्बल शैंपू .....
बालों को झड़ने से रोकने वाला शैंपू ~
1. कर्पूर कचरी (सूखे फल)100 ग्राम,
2. नागरमोथा 100 ग्राम,
3. रीठे का फल छिलके वा गुठली समेत 40 ग्राम,
4. कर्पूर 40 ग्राम,
5. शिकाकाई की फली 150 ग्राम,
6. सुखा आंवला 200 ग्राम
सभी को मिक्स करके पाउडर बना कर रख ले।
विधि:
सबको पीस कपड़ छन करके रख ले। जब बाल धोना हो तभी उबाल नीचे रखे गर्म पानी में उपरोक्त चूर्ण 50 ग्राम 30 मिनट के लिए भिगो दे बाद में इसे मल छान ले इसे से बालों को धोएं उसके बाद साफ पानी से बालों को धो ले,सूखने के बाद तेल कोई आयुर्वेदिक या शुद्ध सरसों का नारियल का तेल लगाए इससे बालों का गिरना बंद हो जाता है बाल काले तथा मुलायम हो जाते है।हफ्ते में दो बार धुले ।
ये एक प्राकृतिक और रसायन-मुक्त शैम्पू है जो आपके बालों को पोषित करता है। लेकिन, इसका इस्तमाल शुरू करने से पहले आप अपने त्वचा विशेषज्ञ या बाल विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं, खास कर अगर आपके बाल या स्कैल्प में कोई विशिष्ट समस्या है।
वैद्य राहुल गुप्ता
8849071641
Post a Comment