कब्ज और एसिडिटी की कर देगा छुट्टी ये आयुर्वेदिक चूर्ण, वैद्यराज ने बताया बनाने का सही तरीका...
पेट में दर्द या गैस की समस्या होने पर आप पाचक चूर्ण का सेवन कर सकते हैं, जानते हैं इसे बनाने का तरीका
1. नींबू का सत्व (citric acid) 15 ग्राम,
2. अनारदाना 40 ग्राम,
3. सोंठ 40 ग्राम,
4. काली मिर्च 20 ग्राम,
5. पीपल 20 ग्राम,
6. छोटी इलायची 20 ग्राम,
7. दालचीनी 20 ग्राम,
8. तेजपात 20 ग्राम,
9. पोदीना के पत्ते 20 ग्राम,
10. धनिया 80 ग्राम,
11. सेन्दानमक 100 ग्राम,
12. जीरा भुना हुआ 120 ग्राम,
13. मिश्री 160 ग्राम
निर्माण विधि
नींबू सत्व को 5 ग्राम जल में खरल करें। फिर काष्टादिऔषधियों का कपड छन चूरण मिला कर खरल कर लें। इसके बाद मिश्रि मिलाएं अच्छी तरह मिल जाने पर सेंधानमक मिला कर खरल कर लें। माञा और सेवन विधि ,एक चम्मच चूरण दीन में 2 या 3 बार जल के साथ लाभ न होने तक सेवन करना चाहिए।
लाभ
यह स्वादिष्ट पाचन चूरण रुचिकर, दीपन और पाचन है। यह अगनिमांद्द, अपचन, अरुचि,उदरवात बवासीर खूनी बवासीर आदि को दूर करता है ।
( यह पाचन चूरण हम घर पर बनाया हुआ उपलध है हमारा संफर्क सुत्र 8849071641 भारतिय डाक के द्वारा रजिस्टर पारसल भेजा जाएगा )
Post a Comment