अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ रहा है तो यह उपाय आपको राहत दिलाने में मदद करेगा
बच्चों में बुखार होने की समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है। खासकर छोटे बच्चों को बुखार आने पर तो माता-पिता बहुत अधिक घबरा जाते हैं। आनन-फानन में कभी नजदीक के दवा दुकान से दवा खरीदकर खिला देते हैं,या हॉस्पिटल की ओर भागते हैं। कई बार साधारण बुखार होने पर भी माता-पिता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि अधिकतर बच्चों को बुखार वायरल संक्रमण के कारण होता है? इसे वायरल फीवर कहते हैं,और आप बच्चों के बुखार का इलाज घर पर ही कर सकते हैं।
शिशुओं और बच्चों में बुखार के लिए घरेलू उपचार:
1. श्यामा तुलसी 5 पत्ते,
2. पुदीने के 5 पत्ते,
3. आधी अंगुल गिलोय,
4. चौथाई चम्मच अजवाइन,
5. दो नग काली मिर्च
सभी को एक गिलास पानी में उबालें आधा रह जाने तक छान लें।
दिन में 3 बार सेवन कराएं कैसा भी बुखार होगा 24 घंटे में टूट जाएगा।
इस दवा के सेवन से बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होता है और बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है
Post a Comment