झड़ते बाल और बालों की दोबारा ग्रोथ के लिए बेस्ट है ये आयुर्वेदिक तेल....
सफेद हुए बालों को काला करने वा झड़ने से रोकने हेतु तेल ~
1. सुखा भांगरा 300 ग्राम,
2. आंवला सुखा 300 ग्राम,
3. झाऊ पेड़ का पंचांग 300 ग्राम,
4. ब्राह्मी सुखी 200 ग्राम,
5. नीम के सूखे पत्ते 600 ग्राम,
6. इंद्रायण का सुखा फल बीज सहित 60 ग्राम,
7. काटेली के सूखे फल बीज सहित 60 ग्राम,
8. जटामासी 60 ग्राम,
9. मुलहठी 60 ग्राम,
10. मेंहदी के सूखे पत्ते 60 ग्राम,
11. लाल चोरली (चिरमठी, गूंजा) 60ग्राम,
12. रतनजोत 60 ग्राम,
13. तिल तेल 3 लीटर
बनाने की विधि -
जड़ी बूटियां को मोटा-मोटा कूट ले। कुल दवाइयों का जितना वजन हो, उसे 8 गुने जल में रात को भिगोकर रख दें। प्रातः इसे मंदी आंच पर पकाएं। जब एक तिहाई पानी शेष बचे तब इसे छान ले। अब इस काढ़े में तिल का तेल तीन लीटर तेल डालकर पकाएं। जब इसमें डला पानी कुछ जल जाए, तब इसमें रतनजोत का चूरा डाल पाक करें।
रतनजोत डालने से तेल में रंग आ जाता है। रतनजोत को अंत में इसलिए डाला जाता है कि तेल में रंग आ जाए। यदि इसे पहले डाल देंगे, तो तेल में रंग अच्छा नहीं होगा। इस तेल को बालों में लगाएं। एक माह बाद ही बाल काले होने लगेंगे तथा झड़ना रुक जाएगा
वैद्य राहुल गुप्ता
Post a Comment