बढ़े हुए क्रिएटिनिन लेवल को कम करने के आयुर्वेदिक उपाय......

क्रिएटिनिन बढ़ने से शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. सबसे पहले तो किडनी में इंफेक्शन होने लगता है और इसकी शुरुआती यूटीआई से होती है. इसे दौरान महसूस होता है कि बार-बार टॉयलेट आना. कभी पेशाब में जलन की दिक्कत तो कभी पेशाब में कमी.

क्रिएटिनिन बढ़ने के लक्षण और उपाय क्रिएटिनिन स्तर घटाने के देसी नुस्खे क्रिएटिनिन कम करने के आयुर्वेदिक क्रिएटिनिन कम करने की दवा

वृक्क दोषांतक क्वाथ 

घटक:

1. वरुण छाल,

2. छोटा गोखरू,

3. पीपल की छाल,

4. सोंठ,

5. पाषाणभेद, 

6. मकोय,

7. पुनर्नवा,

8. नीम के पत्ते वा छाल,

9. अन्नतमुल,

10. तिरा,

11. गिलोय,

12. खीरा वा खरबूजे का बीज,

13. कासनी पंचांग,

14. दारू हल्दी, 

15. गुलबनफशा, 

16. जटामाशी 

इन सबको बराबर मात्रा लेकर दरदरा कूट ले

मात्रा:

25 ग्राम सुखा काढ़ा लेकर 200 ग्राम पानी में उबालें

50 ग्राम रहने पर छान लें

इसमें धागे वाली मिश्री मिलाकर पीने को दें

नोट:

जिस रोगी में दाह से पित्त की अधिकता से मूत्र कम मात्रा में आ रहा हो, मिश्री के स्थान पर शर्वत वाजुरी मिलाएं डायबिटीस रोगी के काढ़े में मिश्री या वजूरी ना मिलाएं

(वैद्य राहुल गुप्ता )

कोई टिप्पणी नहीं

if you have any doubts, please let me know

Blogger द्वारा संचालित.