12 महीने तक रहती है सर्दी-खांसी तो एक ही उपाय दिलाएगा राहत....
लहसुन की गांठ से एक कली लेकर उसे स्टील की सलाई में गूथ लें।
अब एक मिट्टी का दीपक लेकर उसमें सरसों तेल डाल कर रुई की बत्ती बना इस की बत्ती को जला दें।
इस दीपक के सहायता से एक-एक कर करके चार कली लहसुन जला ले जब लहसुन की काली जलकर राख हो जाए
तब उसे अंगूठे व उंगलियों से पीस ले एक कली जब तक राख ना बन जाए तब तक इस दिए की लोह में जलाते रहे इसी प्रकार एक-एक करके चार कलियों को जलाकर राख बना कर रख ले।
दवा देने की विधि :
यह दवा जब भी देनी हो रात को सोने से पहले एक बड़े चम्मच में रख उसमें कोई भी कच्चा दूध डालकर रोगी को पिला दे ।
यदि ऊपर से और भी दूध पिलाना हो तो कितना भी कच्चा दूध पिला सकते हैं।
उसमें मीठा नहीं मिलना है।
दिन में एक बार दे।
इन उपायों को अपनाने से 12 महीने की सर्दी-खांसी से पीड़ित व्यक्ति को हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी।
Post a Comment